BA Semester-2 - History - History of Medival India 1206-1757 AD - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. महमूद गजनवी को परास्त करने हेतु राजपूत शासकों के संघ का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) जयचन्द्र
(c) चन्देल गण्ड
(d) जयपाल

2. मुहम्मद गोरी द्वारा परास्त किया गया प्रथम भारतीय शासक कौन था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) जयचन्द्र
(c) मूलराज द्वितीय 
(d) परमलदेव

3. महमूद गजनवी ने किस अनुक्रम में भारत पर आक्रमण किया?
(a) मुल्तान, कन्नौज, मथुरा, कश्मीर, थानेश्वर
(b) कश्मीर, कन्नौज, मथुरा, मुल्तान, थानेश्वर
(c) कश्मीर, मुल्तान, थानेश्वर, कन्नौज, मथुरा
(d) मुल्तान, थानेश्वर, कश्मीर, मथुरा, कन्नौज।

4. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम तुर्क आक्रमणकारी कौन था ?
(a) सुबुक्तगीन
(b) अलप्तगीन
(c) मुं० बिन कासिम 
(d) महमूद गजनवी

5. किस हिन्दू शाही शासक ने स्वयं द्वारा प्रज्ज्वलित चिता में कूदकर आत्मदाह कर लिया?
(a) आनन्दपाल
(b) जयपाल
(c) त्रिलोचन पाल
(d) भीम

6. विदेशी आक्रमणकारियों से राजपूतों की पराजय का मुख्य कारण क्या था ?
(a) राजपूतों की स्थायी सेना का अभाव
(b) राजपूतो में राजनीतिक एकता का अभाव
(c) आक्रमणकारियों की सैन्य शक्ति
(d) तुर्कों में धार्मिक जोश

7. निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
(a) अमीर खुसरो
(b) इब्नबतूता
(c) फिरोजशाह
(d) बनीं

8. उस मुस्लिम विजेता का नाम बतलाइए जिसने अपने सिक्कों पर हिन्दू देवी की आकृति अंकित कर रखी थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बाबर
(c) मुहम्मद गोरी
(d) गजनवी

9. महमूद गजनवी को परास्त करने हेतु राजपूत शासकों के संघ का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) जयचन्द
(c) चन्देल गंड
(d) जयपाल

10. मुहम्मद गोरी द्वारा परास्त किया गया प्रथम भारतीय शासक कौन था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) जयचन्द
(c) मूलराज द्वितीय
(d) परमाल देव

11. महमूद गजनवी के भारत आक्रमण के समय आए विद्वान अलबरूनी ने किस महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की।
(a) किताब- उल - रेहला 
(b) किताब- उल - हिन्द
(c) किताब-उल-इस्लाम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. 1194 ई0 में चंदावर के प्रसिद्ध युद्ध में मुहम्मद गोरी ने किस भारतीय शक्ति को पराजित किया ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) जयचन्द
(c) भीम द्वितीय
(d) जयपाल

13. कुतुबुद्दीन ऐबक ने किस स्थान से शासन का संचालन किया?
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) कन्नौज
(d) आगरा

14. पृथ्वीराज चौहान तृतीय को किस तुर्की आक्रमणकारी से तराइन के प्रसिद्ध द्वितीय युद्ध में पराजय का सामना करना पड़ा ?
(a) महमूद गजनवी
(b) बख्तियार खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद गोरी

15. मुहम्मद गजनवी के शासनकाल में शाही राज्य की राजधानी कहाँ पर स्थित थी ?
(a) पेशावर
(b) काबुल
(c) उदभांडपुर
(d) अटक

16. निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध हिन्दू शाही शासक ने स्वयं द्वारा प्रज्ज्वलित चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली थी ?
(a) जयपाल
(b) आनन्दपाल
(c) त्रिलोचनपाल 
(d) भीमपाल

17. निम्नलिखित में से किस राज्य पर मुहम्मद गोरी द्वारा सर्वप्रथम आक्रमण किया गया था ?
(a) मुल्तान
(b) सिन्ध राज्य
(c) पंजाब राज्य
(d) अन्हिलवाद राज्य

18. विदेशी आक्रमणकारियों से राजपूतों की पराजय का मुख्य कारण क्या था ?
(a) राजपूतों की स्थायी सेना का अभाव
(b) राजपूतों में राजनीतिक एकता का अभाव
(c) आक्रमणकारियों की अच्छी सैनिक शक्ति
(d) तुर्की का नया धार्मिक जोश।

19. तुर्की के आगमन के साथ भारत में किस भाषा का आरम्भ हुआ?
(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) हिन्दुस्तानी
(d) फारसी

20. भारत में पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 647 ई0 में
(b) 1013 ई0 में
(c) 711 ई0 में
(d) इनमें से कोई नहीं

21. मध्यकालीन भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद बिन कासिम
(d) मुहम्मद गोरी

22. मुहम्मद बिन कासिम कौन था ?
(a) तुर्क
(b) मंगोल
(c) अरबी
(d) तुर्क अफगान

23. मुहम्मद बिन कासिम के द्वारा सिन्ध राज्य की विजय किस वर्ष की गई थी ?
(a) 713 ई0 में 
(b) 716 ई० में
(c) 712 ई० में
(d) 719 ई0 में

24. निम्नलिखित में से कौन-सा चन्देल शासक था जो महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था ?
(a) धंग चन्देल
(b) विद्याधर चन्देल
(c) जयशक्ति चन्देल
(d) डंग चन्देल

25. कथन (A) : महमूद गजनवी ने भारत पर सत्रह बार आक्रमण किया।
कारण (R) : वह भारत में स्थायी मुस्लिम शासन की स्थापना करना चाहता था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें--
कूट :
(a) A एवं R दोनों सही हैं व (R) (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) A एवं R दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है पर (R) गलत है।
(d) A गलत है पर (R) सही है।

26. महमूद गजनवी के दरबार का प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था ?
(a) हंसन निजामी
(b) उन्बी
(c) फिरदौसी
(d) चन्दरबाई

27. महमूद गजनवी के साथ में भारत आने वाला महान मुस्लिम विद्वान कौन था ?
(a) इब्नबतूता
(b) अलबरूनी
(c) अमीर खुसरो
(d) फरिश्ता

28. किस शासक ने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?
(a) मुहम्मद कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) शेरशाह
(d) अकबर

29. निम्नलिखित में से मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 ई० में उत्तर भारत को जीता था?
(a) जलालुद्दीन मंगबनीं
(b) गजनवी का महमूद
(c) शिहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी
(d) चंगेज खाँ

30. मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किस भारतीय शासक ने पराजित किया था ?
(a) भीम-II
(b) पृथ्वीराज चौहान-II
(c) जयचन्द
(d) पृथ्वीराज द्वितीय

31. निम्नलिखित नामों को कालक्रमिक रूप से व्यवस्थित करें एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर प्राप्त करें?
(1) चंगेज खाँ
(2) महमूद गजनवी
(3) मुहम्मद गोरी
(4) तैमूर
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3

32. किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के चलाए गए सिक्कों पर हिन्दू धर्म की देवी लक्ष्मी की आकृति अंकित है ?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) अकबर
(d) महमूद गजनवी

33. वह प्रसिद्ध युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई।
(a) तराइन का प्रथम युद्ध
(b) तराइन का द्वितीय युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) पानीपत का द्वितीय युद्ध

34. भारत विजय के पश्चात् मुहम्मद गोरी ने किस सेनानायक को प्रथम अक्ता प्रदान किया?
(a) ताजुद्दीन चन्दूज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(d) नासिरुद्दीन कुवाचा

35. मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त किया ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बख्तियार खिलजी
(d) चाल्दूज

36. मुहम्मद गोरी ने जयचन्द्र को किस युद्ध में पराजित किया ?
(a) तराइन का युद्ध
(b) तराइन का युद्ध
(c) चन्दावर के युद्ध
(d) कन्नौज का युद्ध

37. मुहम्मद गोरी के विजय से पहले मुस्लिम शासक किस राज्य में थे ?
(a) अवध
(b) कटेहर
(c) सिन्ध
(d) दिल्ली

38. लाहौर के गजनवी वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) अली किरमज
(b) मसूद
(c) खुसो मलिक
(d) सुबुक्तगीन

39. निम्नलिखित मुस्लिम विजेताओं में किसने बहुजातीय सेना में हिन्दुओं सेनानायकों को नियुक्त किया ?
(a) अलप्तगीन
(b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्द बिन कासिम
(d) इनमें से कोई नहीं

40. किस राज्य पर महुम्मद गजनवी ने दो बार आक्रमण किया?
(a) मुल्तान
(b) लाहौर
(c) बुन्देलखण्ड
(d) गुजरात

41. 731 ई0 में अरबों ने सिन्धु नदी के तट पर एक नगर की स्थापना की वह कौन-सा है ?
(a) महफूजा
(b) मंसूरा
(c) सेहवान
(d) थट्टा

42. निम्नलिखित शासकों में से किसने अपने सिक्कों के पृष्ठ भाग पर कालिमा का संस्कृत अनुवाद अंकित किया— अव्यक्तमेकं मुहम्मद अवतारः ?
(a) मोहम्मद बिन कासिम
(b) मुहम्मद गजनवी
(c) मुहम्मद बिन साम
(d) इल्तुतमिश

43. तारीख-ए-सुबुक्तगीन पुस्तक के लेखक थे ?
(a) फिरदौसी
(b) अलबरूनी
(c) वैहारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

44. भारत के प्रारम्भिक मुस्लिम आक्रमण के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(1) अफगानिस्तान पर आक्रमण एवं हिन्दू शासन समाप्त करने वाला प्रथम तुर्की शासक याकूब लायथ था।
(2) अरब लोग पंजाब पर विजय प्राप्त नहीं कर सके।
(3) महमूद गजनवी ने हिन्दू स्थापत्य की आलोचना की
नीचे कूटों में से सही उत्तर का पता करें।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2, 3

45. महमूद गजनवी के द्वारा सोमनाथ मन्दिर के विध्वंस के पश्चात् किस शासक ने उसका पुनर्निर्माण करवाया।
(a) धारा के भोज
(c) देवगिरि के रामचन्द्र
(d) शाकंमरी के विग्रहराज

46. महमूद गजनवी द्वारा पराजित शासक जयपाल किस वंश का था ?
(a) चन्देल वंश
(c) प्रतिहार वंश
(b) हिन्दूशाही वंश
(d) परमार वंश

47. मुस्लिम आक्रमणकारियों के विरुद्ध हिन्दू शासकों के पतन का कारण था ?
(a) जाति व्यवस्था का दोष
(b) धार्मिक संघर्ष
(c) राजनीतिक एकता का अभाव
(d) सेना में दुर्बलता

48. प्राचीन भारत की एक महत्त्वपूर्ण विशेषताक्या थी कि उसके फर्क होने के बावजूद सारे देश में  एक मौलिक एकता विद्यमान थी।
(a) भाषा
(b) नस्ल
(c) जाति
(d) उपर्युक्त सभी

49. राजपूत काल में प्राचीनकाल से चली आ रही एकता नष्ट हो गई। इसका कारण भारत में किस
धर्म का प्रवेश हुआ ?
(a) इस्लाम
(b) ईसाई
(c) यहूदी
(d) जैन धर्म

50. एक धर्म के किन-किन रूपों में इस्लाम को भारतीय व्यवस्थाओं में आत्मसात नहीं किया जा
सका?
(a) एक जाति
(b) एक राजनीति
(c) एक संस्कृति
(d) उपर्युक्त सभी।

51. इस्लाम के आगमन के समय से भारतीय इतिहास के इस युग को क्या कहा जाता है।
(a) मध्यकाल
(b) प्राचीनकाल
(c) आधुनिक काल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. एशिया के तीन प्रमुख प्रायद्वीपों में अरब का प्रायद्वीप भी एक है, जहाँ के लोग किस जाति के थे ?
(a) यूनानी
(b) सेमेटिक
(c) स्लाव
(d) जर्मन

53. इस्लाम के अभ्युदय से पूर्व अरब के लोगों की जीविका का प्रमुख साधन था ?
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) उद्योग-धन्धों
(d) पशुपालन

54. मक्का से मदीना जाने की घटना को इस्लाम के इतिहास में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण समझा गया है। क्योंकि इसी वर्ष से मुसलमान का हिजरी संवत् शुरु हुआ। यह क्या था ?
(a) 622 ई०
(b) 625 ई०
(c) 627 ई०
(d) 630 ई०

55. पैगम्बर मुहम्मद की मृत्यु कब हुई ?
(a) 692 ई०
(b) 632 ई०
(c) 652 ई०
(d) 662 ई०

56. अरबों के भारत पर आक्रमण का पहला अभियान किन वर्षों में हुआ जो अनेक कठिनाइयों के कारण असफल रहा ?
(a) 634-35 ई०
(b) 636-37 ई०
(c) 640-42 ई० 
(d) 645-47 ई०

57. भारत में अरबों का दूसरा आक्रमण किस वर्ष हुआ ?
(a) 650-52 ई0
(b) 648-50 ई0
(c) 643-44 ई0
(d) 640-42 ई0

58. सिन्ध पर अरब आक्रमण के कौन-से महत्त्वपूर्ण कारण थे ?
(a) भारत के अपार धन वैभव को लूटना
(b) इस्लाम के साम्राज्य की सीमा का विस्तार
(c) भारत में इस्लाम धर्म का प्रचार 
(d) उपर्युक्त सभी।

59. अरबों का तीसरा आक्रमण भारत पर किस वर्ष हुआ एवं जिसमें सिन्ध के शासक दाहिर की
पराजय हुई?
(a) 715 ई०
(b) 712 ई०
(c) 705 ई०  
(d) 709 ई०

60. सिन्ध के आक्रमण के समय अरबों का सेनापति कौन था ?
(a) मु० वलीद
(b) हज्जाज
(c) मुहम्मद बिन कासिम
(d) खलीफा उमर

61. सिन्ध पर अरबों ने विजय के क्या कारण थे ?
(a) अव्यवस्थित राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति
(b) शासक दाहिर की दुर्बलताएँ
(c) अरब सेना की श्रेष्ठता
(d) उपर्युक्त सभी

62. सिन्ध की विजय भारत तथा इस्लाम के इतिहास की एक फलहीन विजय थी। यह किस इतिहासकार का कथन है ?
(a) ए०एल० श्रीवास्तव
(b) लेनपूल
(c) ह्वलीर 
(d) मैक्स मूलर

63. प्रो0 एस0आर0 के शब्दों में अरबों ने भारत में जितनी लूटे की उसमें सबसे बड़ी लूट क्या थी?
(a) सोना-चाँदी.
(b) संस्कृति
(c) धन सम्पदा
(d) कोई नहीं

64. खलीफा मंसूर के समय में बगदाद में किस भारतीय ज्योतिष ग्रन्थ एवं खण्ड खाद्य का अनुवाद
अरबी भाषा में किया गया ?
(a) ब्रह्म सिद्धान्त
(b) चन्द्र प्रद्योत
(c) अर्थशास्त्र
(d) कामायनी

65. तुर्कों के साथ लगातार युद्धों में पराजय के बाद आत्महत्या करने वाला अजमेर का चौहान शासक कौन था ?
(a) हम्मीद देव चौहान 
(b) गोविन्द चौहान
(c) पृथ्वीराज-III
(d) हरिराज चौहान

66. महमूद गजनवी के उत्तर भारत में आक्रमणों के समय निम्न में से किस स्त्रियों से सम्बन्धित सामाजिक प्रथा का प्रचलन नहीं था ?
(a) बाल विवाह
(b) सती प्रथा
(c) विधवा पुनर्विवाह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

67. महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किस ई० में किया था ?
(a) 1000 ई० में
(b) 1004 ई०  में
(c) 1003 ई० में
(d) 1007 ई०  में

68. किस वंश के शासकों ने महमूद गजनवी के आक्रमणों का सबसे अधिक प्रतिशोध किया ?
(a) शाही वंश
(b) प्रतिहार वंश
(c) सोलंकी वंश
(d) चन्देल वंश

69. तराइन का दूसरा युद्ध किस वर्ष हुआ ?.
(a) 1190 ई०
(b) 1192 ई०
(c) 1194 ई०
(d) 1195 ई०

70. भारत में तुर्कों की विजय के कारणों में से एक प्रमुख कारण था।
(a) हाथियों का इस्तेमाल
(b) घुड़दौड़ का इस्तेमाल
(c) पैदल सैनिकों का इस्तेमाल
(d) गुरिल्ला युद्ध पद्धति

71. दाहिर पर मुहम्मद बिन कासिम के आक्रमण का तात्कालिक उद्देश्य क्या था ?
(a) उसके राज्य पर अधिकार
(b) इस्लाम प्रचार
(c) उसे दण्ड देना
(d) सुरक्षित जल यात्रा.

72. राजपूत परम्परा का तत्त्व जो वर्तमान जीवन में भी दिखाई देता हैं--
(a) नशीली वस्तु का सेवन 
(b) आखेट
(c) सती-प्रथा
(d) धार्मिक सहिष्णुता

73. महमूद गजनवी के भारत आक्रमण का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण प्रभाव था—
(a) धन की लूट
(b) ध्वस्त मन्दिर
(c) राजनैतिक एवं सैनिक दुर्बलता का उजागर होना
(d) इस्लाम का प्रचार

74. महमूद गजनवी के पिता का क्या नाम था ?
(a) अलप्तगीन
(b) मुहम्मद बिन कासिम
(c) सुबुक्तगीन
(d) जयपाल

75. महमूद गजनवी का जन्म किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 971 ई0 में
(b) 972 ईo में
(c) 993 ई० में
(d) 974 ई0 में

76. सुबुक्तगीन की मृत्यु के बाद किस वर्ष बड़े शान-शौकत से महमूद गजनवी गद्दी पर विराजमान हुआ ?
(a) 990 ई0 में
(b) 998 ई० में
(c) 988 ई० में
(d) 978 ई0 में

77. राज्यारोहण के समय महमूद गजनवी की उम्र 27 वर्ष थी एवं उसके साम्राज्य में कौन-सा भाग सम्मिलित था ?
(a) फारस
(b) रोम
(c) अफगानिस्तान
(d) कजाकिस्तान

78. मुहम्मद गोरी के भारत में आक्रमण का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) साम्राज्य विस्तार की लालसा
(b) इस्लाम का प्रसार
(c) भारत में एक मुस्लिम राज्य की स्थापना
(d) उपर्युक्त मे सभी

79. मुहम्मद गोरी ने किन वर्षों के बीच भारत पर अनेक आक्रमण किए ?
(a) 1175 से 1206 ई०
(b) 1206 ई0 से 1210 ई०
(c) 1206 ई0 से 1208 ई०
(d) 1175 ई0 से 1180 ई०

80. किस वर्ष में मुहम्मद गोरी ने गुजरात में अन्हिलवाड़ा के शासक मूलराज पर आक्रमण किया, जिसमें गोरी की पराजय हुई?
(a) 1190 ई०
(b) 1192 ई० 
(c) 1178 ई०
(d) 1191 ई० 

81. अपने किस गुलाम को जीते हुए भारतीय प्रदेशों का प्रशासक नियुक्त किया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) गयासुद्दीन
(c) सुबुक्तगीन
(d) सुलेमान

82. मुहम्मद गोरी के आक्रमण के क्या प्रभाव महत्त्वपूर्ण थे ?
(a) भारत में हिन्दू साम्राज्य की समाप्ति
(b) भारत में मुस्लिम साम्राज्य की स्थापना
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. निम्नलिखित में से किस युद्ध में मुहम्मद गोरी को पराजय का सामना नहीं करना पड़ा ?
(a) अन्हिलवाड़ा युद्ध
(b) तराइन का द्वितीय युद्ध
(c) तराइन का प्रथम युद्ध
(d) ख्वारिज्म से युद्ध

84. किन आक्रमणकारियों के सफल आक्रमणों से भारतीय उपमहाद्वीप में एक नए राजनीतिक तत्त्व का सूत्रपात हुआ ?
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. तुर्कों एवं अफगानों ने किस प्रदेश में राज्य किया एवं अपने पैर जमा लेने पर सारा ध्यान केन्द्रित किया ?.
(a) पंजाब क्षेत्र
(b) दिल्ली क्षेत्र
(c) बंगाल क्षेत्र
(d) उड़ीसा क्षेत्र

86. युद्ध की दृष्टि से दिल्ली की स्थिति सामरिक महत्त्व की थी जहाँ से किस क्षेत्र पर आसानी से
पहुँचा जा सकता था?
(a) यमुना नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोशी नदी
(d) झेलम नदी

87. अरबों के बाद भारत पर आक्रमण करने वाली जाति थी—
(a) मंगोल जाति
(b) तुर्क जाति
(c) पवन जाति
(d) इसाई जाति

88. तुर्क मूल रूप से किस प्रदेश के निवासी थे ?
(a) मध्य एशिया
(b) पश्चिमी एशिया
(c) पूर्वी एशिया
(d) अफ्रीका महाद्वीप

89. सुबुक्तगीन की मृत्यु किस वर्ष में हो गई थी ?
(a) 997 ईo में
(b) 897 ईo में
(c) 991 ई0 में
(d) 797 ईo में

90. जिस समय महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया उस समय सिन्ध एवं मुल्तान पर किस वंश का शासन था ?
(a) शाही वंश
(b) होयसल वंश
(c) अरबी वंश
(d) चोल वंश

91. कौन-सा भारतीय वंश उत्तरी भारत में अरबों के प्रवेश को रोकने में समर्थ हो सका था ?
(a) शाही वंश
(b) चौहान वंश
(c) होयसल वंश
(d) प्रतिहार वंश

92. परमार वंश का प्रसिद्ध शासक राजा भोज किसका समकालीन था ?
(a) महमूद गजनवी 
(b) मुहम्मद गोरी
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश

93. प्रतिहार वंश के पतन होने पर जिस नए वंश का उदय हुआ उसका क्या नाम है ? 
(a) गुजरात के चालुक्य
(b) बुन्देलखण्ड के चन्देल वंश
(c) मालवा के परमार वंश
(d) उपर्युक्त सभी

94. 1012 ई० में महमूद गजनवी ने अपना नौंवा आक्रमण किस राज्य पर किया जो उत्तरी भारत का प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र था ?
(a) कन्नौज
(b) थानेश्वर
(c) दिल्ली
(d) उड़ीसा

95. कौन - सा मन्दिर मध्यकालीन भारत के मन्दिरों में प्रसिद्ध समृद्धशाली एवं हिन्दुओं की भक्ति एवं श्रद्धा का महानतम प्रतीक था ?
(a) सोमनाथ का मन्दिर
(b) विदेश्वर नाथ मन्दिर
(c) कैलाश मन्दिर
(d) बिड़ला का मन्दिर

96. शिव के प्रसिद्ध मन्दिर सोमनाथ जो गुजरात में स्थित था के व्यय एवं परिरक्षण के लिए कितने हजार गाँव लगे थे ?
(a) पाँच हजार
(b) दस हजार
(c) पन्द्रह हजार
(d) तीस हजार

97. महमूद गजनवी का अन्तिम आक्रमण किसके विरुद्ध उसे दण्ड देने के लिए हुआ था, जिसने महमूद का बहुत सारा धन लूट लिया था ?
(a) जाट
(b) खोखर
(c) जाट
(d) राजपूत

98. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण से मुस्लिम राज्य की स्थापना के लिए किस जाति के मुसलमानों को भारी समर्थन मिला ?
(a) तुर्क जाति
(b) अफगान जाति
(c) मुगल
(d) उपर्युक्त सभी

99. निम्न में से कौन जोड़ा असत्य है-
(a) नौवा आक्रमण – थानेश्वर पर
(b) दसवाँ आक्रमण - लाहौर पर
(c) तेरहवाँ आक्रमण कांलिजर पर
(d) सोलहवाँ आक्रमण पंजाब पर

100. अरब के कबीले के प्रधान को क्या कहते थे ?
(a) सरकार
(b) शेष
(c) जागीरदार
(d) सामन्त

101. अरब कबीलों के लिए निम्नलिखित में से कौन स्थितियाँ विद्यमान थीं?
(a) राष्ट्रीयता अरबों के लिए एक विदेशी अभिव्यक्ति थी।
(b) बाल विवाह एवं बहु विवाह की प्रथाएँ प्रचलित थीं।
(c) किसी की हत्या कर देना उनके लिए सहज कार्य था
(d) उपर्युक्त सभी।

102. किस वर्ष महमूद गजनवी ने सर्वप्रथम गंगा नदी घाटी में प्रवेश किया।
(a) 1018 ई० में
(b) 1019 ईo में
(c) 1920 ई0 में
(d) 1021 ई० में

103. पानीपत का प्रथम युद्ध हुआ था
(a) 12 अप्रैल, 1526 ई.
(b) 12 अप्रैल, 1536 ई.
(c) 24 अप्रैल, 1528 ई.
(d) 30 अप्रैल 1527 ई.

104. मुहम्मद गोरी ने भारत पर प्रथम आक्रमण किस राज्य पर किया ?
(a) गुजरात
(b) मुल्तान
(c) कन्नौज
(d) अजमेर

105. मुहम्मद गोरी प्रथम बार भारत में किस राज्य से पराजित हुआ था ?
(a) गुजरात के शासक से
(b) मेवाड़ के शासक से
(c) पंजाब के शासक से
(d) दिल्ली के शासक

106. भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण हुआ था ?
(a) 706 ई.
(b) 712 ई.
(c) 719 ई.
(d) 722 ई.

107. भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे :
(a) तुर्क
(b) मंगोल
(c) अफगान
(d) अरब

108. नाइब का पद किस सुल्तान ने प्रारम्भ किया :
(a) कैकुवाद
(b) बहराम शाह
(c) रजिया
(d) आराम शाह

109. सोमनाथ पर महमूद गजनवी का आक्रमण हुआ था ?
(a) 1000 ई.
(b) 1025 ई.
(c) 1100 ई.
(d) 1130 ई.

110. तराईन का द्वितीय युद्ध हुआ था ?
(a) 1100 ई.
(b) 1150 ई.
(c) 1192 ई.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

111. मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था।
(a) भीमदेव
(b) जयचन्द
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) आनन्द पाल

112. किसके शासन काल के दौरान तैमूर लंग का भारत पर आक्रमण हुआ था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) नासिरूद्दीन महमूद
(c) बहलोल लोदी
(d) दौलत खाँ लोदी

113. "लाल बख्श के रूप में किसको जाना जाता था ?
(a) बहरामशाह
(b) बलबन
(c) रजिया
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

114. बलवन कब राजगद्दी पर बैठा ?
(a) 1236 ई.
(b) 1246 ई.
(c) 1266 ई.
(d) 1295 ई.

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book